न्यूज 127.
उधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने कई उपनिरीक्षकों के तबादले किये हैं। निरीक्षक मोहन पाण्डेय को थानाध्यक्ष थाना ट्रांजिट कैम्प बनाया है।
थाना पंतनगर में तैनात उप निरीक्षक केसी आर्या को प्रभारी चौकी धर्मपुर कोतवाली जसपुर बनाया गया है। उप निरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट को प्रभारी चौकी धर्मपुर से हटकार प्रभारी चौकी कुण्डेश्वरी कोतवाली काशीपुर बनाया गया है। उप निरीक्षक दीपक जोशी को कोतवाली रूद्रपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर थाना नानकमत्ता बनाया गया है। उप निरीक्षक अशोक को प्रभारी चौकी प्रतापुर से हटाकर थाना पन्तनगर भेजा गया है। उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद को प्रभारी चौकी कुण्डेश्वरी कोतवाली काशीपुर से हटाकर कोतवाली किच्छा भेजा गया है। उप निरीक्षक विजय कुमार को कोतवाली किच्छा से थाना ट्रांजिक्ट कैंप भेजा गया है।