न्यूज 127.
काशीपुर क्षेत्र में घरों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किये गए आभूषण, नकदी और दो वाहन बरामद किये हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक 30-06-2024 को सुनील कश्यप निवासी मौहल्ला पक्काकोट काशीपुर ने सूचना दी कि दिनाक 25-26-06-2024 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में घर के ताले तोडकर घर में घुसकर घर से सोने चादी के जेवरात चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु०एफआईआर नम्बर 313/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा सुरागरसी / पतारसी करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया। जिसमें एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आये। मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UK06AK2197 के स्वामी से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को ओएलएक्स पर 05 वर्ष पूर्व बेच दी थी।
इसी क्रम में अन्य 04 क्रेतागण / विक्रेतागण से उक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भूरारानी रूद्रपुर ज्ञात हुआ । अभियुक्त अंकित मिश्रा उर्फ सोनू के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी जो काफी दिन से अपने घर से फरार चल रहा था। दिंनाक 17-08-2024 को कोतवाली काशीपुर के नौगजा मजार के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भोजपुर पोस्ट शाहपुर खितौआ थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ०प्र० व शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव पुत्र रमेश निवासी 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल तथा चोरी का माल बरामद किया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के नकबजनी कर चोरी करते हैं, जिनके द्वारा पूर्व में भी कई बार चोरी की गयी है व चोरी के मामलों में जेल जा चुके है। प्रथम दृष्टया पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों जुआ व ऑनलाईन जुआ खेलने के आदि हैं जब हमारे पास पैसे खत्म हो जाते हैं तो घरों में चोरी करते हैं व चुराये हुये सामान को बेचकर ऑनलाईन जुआ खेलकर अपना शौक पूरा करते हैं।
गिरफतार शुदा अभियुक्त गण –
1-अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भोजपुर पोस्ट शाहपुर खितौआ थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष
2-शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव पुत्र रमेश निवासी 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष