कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरे SSP डॉ मंजुनाथ




Listen to this article

न्यूज 127.
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने के लिए उधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी स्वयं यात्रा मार्ग पर निकले और समस्त व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी अधीनस्थों को दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए कांवड़ियों की सभी समुचित सुविधाओं हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कांवड़ यात्रा के दौरान पुख्ता यातायात व्यवस्था रखने निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा और कांवड़ यात्रा के दौरान पुख्ता यातायात व्यवस्था रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कांवड़ियो की सुरक्षा हेतु चाक चौबंद व्यवस्था बनाने व अधिक से अधिक पुलिस बल को तैनात करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *