नवीन चौहान.
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा शासन /मुख्यालय से निर्गत आदेश के क्रम में पद्दोन्नत होकर एडिशनल सब इंस्पेक्टर्स बने कर्मचारीगणों को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्टार पहनाकर प्रमोशन की बधाई दी।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन को मिष्ठान वितरित कर एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी अपर उप निरीक्षकों से कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। एसएसपी ने सभी को विभाग में अपने लंबे अनुभव का फायदा उठाते हुए और अधिक मेहनत से जनसेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक/क्राइम रेखा यादव, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, सीओ कार्यालय/श्यामपुर हेमेन्द्र नेगी, सीओ ज्वालापुर/ऑप्स निहारिका सेमवाल आदि अधिकारी गण द्वारा भी स्टार पहनाते हुए एडिशनल सब इंस्पेकटर्स को अपनी ओर से बधाई दी गयी।
Related posts:
आग से दुकान में रखा सामान जलकर हुआ राख
IPS PRAMENDRA DOBHAL एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अपराधियों में मची भगदड़
SSP Pramendra Dobal ने दिखाई नाराजगी, बोले सलाखों के पीछे भेजो अपराधी: Video
HARIDWAR हरिद्वार के आश्रमों को कर रहे बदनाम, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने लिया संज्ञान, दर्ज होगा मुकद...