न्यूज 127.
एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बदमाशों को उनकी औकात दिखाने के लिए 5 रूपये का इनाम घोषित किया है। इसके बाद से बदमाशों के परिजनों की समाज में फजीहत हो रही है।
एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर पांच रूपये का इनाम घोषित किया है।
इसके अलावा फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की कराए जाने के लिए भी पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है। पुलिस ने ईनामी अपराधी के घर पर मुनादी कराकर कुर्की के नोटिस चस्पा किये हैं।
बतादें दशहरे की रात्रि में थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग के मुख्य अभियुक्त मनमोहन सिंह पर पांच रूपये का इनाम घोषित किया गया है। अब इस इनामी के घर की कुर्की की तैयारी पुलिस कर रही है।