न्यूज 127.
रविवार सुबह थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बैराज कुनाव गांव के पास नहाते समय दो किशोर गंगा के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंगा में बहे किशोरों की तलाश में जुट गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू अभियान के दौरान एक किशोर का शव गंगा से बरामद हो गया जबकि दूसरे किशोर की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दो किशोर बैराज के पास चीला रोड पर घूमने के लिए आए थे। यहां नहर में नहाते समय नदी के तेज बहाव में बह गए। देखते ही देखते दोनों तेज बहाव में फंसकर बह गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद से एसडीआरएफ के द्वारा गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 8.30 बजे दो किशोर ईशान बिजल्वाण 15 वर्ष और दीपेश रावत 15 वर्ष तेज बहाव बह गए। एसडीआरएफ ने एक किशोर ईशान का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे किशोर की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों किशोरों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।