न्यूज 127.
बहादरपुर जट गांव के दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में मारे गए राजन के शव का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मौके पर मौजूद एसपी देहात और एसपी सिटी क्राइम ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों की रविदास मंदिर में आगे की रणनीति को लेकर मीटिंग हो रही है।

बतादें बीती रात एक्कड रेलवे क्रॉसिंग पर बहादरपुर जट निवासी जतिन चौधरी और राजन पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। आरोप है कि दोनों पक्षों की ओर से मौके पर फायरिंग हुई। जिसमें राजन ओर जतिन दोनों को गोली जा लगी। जतिन के सिर पर भी किसी धारदार हथियार से वार किया गया। इस घटना में राजन की मौत हो गई जबकि जतिन का इलाज चल रहा है।

सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद राजन का शव गांव पहुंचा तो राजन पक्ष के लोगों ने पहले गांव के तिराहे पर अपना विरोध जताया। यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पूर्व प्रधान विकास कुमार समेत अन्य लोगों से बात कर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने दो टूक शब्दों में कह दिया कि जब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। काफी गहमागहमी के बीच किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों को तिराहे से हटने के लिए राजी किया। उसके बाद ग्रामीण शव को लेकर रविदास मंदिर पहु्ंच गए। यहां अब ग्रामीणों की बैठक चल रही है। अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि नामजद आरोपियों में से चार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, अन्य की भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी, लेकिन ग्रामीण अभी मान नहीं रहे हैं। ग्रामीणों में प्रधान राजेश के प्रति भी गहरा रोष देखने को मिला। घटना के बाद से गांव प्रधान भी गांव में मौजूद नहीं है। प्रधान के घर पर ताला लगा है। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा है। गांव के बाजार बंद है। बैंक की शाखा भी आज बंद रखी गई। गांव के जूनियर हाई स्कूल में बच्चों की परीक्षा चल रही है, लेकिन प्रधानाचार्य और शिक्षक गांव के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, उनका कहना है कि बच्चों के पेपर चल रहे हैं, पेपर खत्म होते ही उन्हें सुरक्षित उनके घरों तक भेजा जाएगा।