नवीन चौहान.
प्राचीन वैदिक संस्कृति सभ्यता एवं ज्ञान विज्ञान की पुनः प्रतिष्ठा के लिए संस्थापित गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का 113वां दीक्षान्त समारोह 31 मार्च 2023 को आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने देते हुए बताया कि दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार पधार रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह (सांसद लोक सभा) करेंगे।
दीक्षान्त समारोह आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में सम्पन्न हुए दीक्षान्त समारोह में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, विभिन्न शिक्षाविद् व उच्च कोटि के विद्वतजन प्रतिभाग कर चुकें हैं।