न्यूज 127.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर माल्यापर्ण व पुष्पार्चन करते हुये दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखण्ड विधानसभा सभा भवन स्थित प्रकाश पन्त भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बापू की स्मृति में उनका भजन सुना।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है। आजादी के लिये जो अहिंसात्मक आन्दोलन चले उनकी प्ररेणा हमें गांधीजी से मिली थी। स्वतंत्रता आंदोलन में संघर्ष से लेकर प्रधानमंत्री पद तक अपने सादगी व उच्च जीवन आदर्शों के लिये लाल बहादुर शास्त्री सदैव याद किये जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में सचिव विधायी धनंजय चतुर्वेदी, अपर सचिव अरविंद कुमार चौधरी, प्रभारी सचिव विधानसभा हेम पन्त, वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी दीप चन्द, हरीश चौहान आदि उपस्थित रहे।