न्यूज 127.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिग्गडी में रेड बैक्स कंपनी द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देव शिल्पकार,सृष्टि सृजन और निर्माण के देवता श्री विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस देश में श्रम और कौशल को विश्वकर्मा के रूप में पूजा जाता है। भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती के इस पुनीत पर्व पर उन सभी शिल्पकारों को अभिनंदन, जिनकी मेहनत और नवाचार से हमारे देश की प्रगति संभव हो रही है। आज का दिन उनके अप्रतिम योगदान को समर्पित है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।