हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की ललकार, मेरे पास है तलवार




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड की राजनीति में भाजपा के मजबूत स्तंभ की भूमिका में रहने वाले हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खानपुर में आयोजित सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो अपने प्रतिद्धंदियों को भी खूब ललकारा। उन्होंने कहा कि वह नारियों के सम्मान और सुरक्षा में सदैव अग्रणी भूमिका में रहेंगे। प्रणव सिंह चैंपियन ने जो तलवार भेंट की है उसे वह नारियों के सम्मान और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में हमेशा याद रखेंगे।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज विश्वकर्मा जयन्ती की बधाई देते हुए कहा कि आज देश के सबसे बड़े शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। जिन्होंने दस सालों में देश की गरीबी को खत्म करने, बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने, बिजली, गैस सिलेंडर देने और आयुष्मान भारत जैसी योजना चलाकर गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना शुरू करके अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज बड़ा शुरू दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपका एकसास है। उनको मालूम है कि जनता ने उन्हें तीसरी बार चुना है, इसलिए वह तीन गुना जिम्मेदारी के साथ जनता के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा है कि जनता जितने घंटे काम करेगी मैं उससे एक घंटा अधिक कार्य करूंगा। प्रधानमंत्री जी ने किसानों और युवाओं के लिए समर्पित रहने की बात कही है। महिलाओं के सम्मान के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है। बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए समर्पित रहने की बात कही है।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत नारियों के सम्मान में आक्रामक अंदाज में बोले कि प्रणव सिंह चैंपियन ने मुझे तलवार भेंट की थी। यह तलवार नारियों के सम्मान के लिए है। जो नारियों का अपमान करते है, उनके लिए यह तलवार है। ये तलवार म्यान में नहीं रहेगी। दुष्टों को ठीक करने के लिए इसे याद रखूंगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भय बिन होय ना प्रीत। उन्होंने जनता को से कहा कि जब श्रीराम ने समुद्र से लंका में जाने का रास्ता मांगा था तो उसने रास्ता नहीं दिया था, लेकिन जैसे ही श्रीराम ने तरकश से तीर निकाला समुद्र ने रास्ता दे दिया था। कहा कि दुष्टों के प्रति भय पैदा करना पड़ता है। सांसद ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे। जनता के सुखदुख में शामिल रहेंगे।

त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह आक्रामक अंदाज देखकर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बेहद खुश दिखाई दिए। वही कार्यकर्ता में उमंग और उत्साह का संचार हुआ। लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि खानपुर की भूमि में त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस ललकार के सियासी मायने निकाले जाने लगे है। उनका रौद्र रूप काफी दिनों बाद समर्थकों को देखने को मिला। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खानपुर विधानसभा से जीत दर्ज कराने में महती भूमिका अदा करने वाले कार्यकर्ताओं को बधाई दी और आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, रानी देवयानी,राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चौहान,प्रवीण संधू, राजेश सैनी, प्रदीप चौधरी, मोहित कौशिक, अशोक राणा, धीरेंद्र सैनी, जितेंद्र पुंडीर, मनोज सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *