न्यूज 127.
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह के निर्देशन में अवैध निर्माण कार्यों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्राधिकरण की टीम ने इसी कड़ी में आज रूडकी के सिविल लाइन एरिया में एक अवैध निर्माण को सील किया।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा गुरूवार को विनय गुप्ता द्वारा सिविल लाइन रुड़की में किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया। इस कार्रवाई के दौरान डी एस रावत, सहायक अभियंता व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
उपाध्यक्ष अंशुल सिंह का कहना है कि शहर में अवैध निर्माण किसी भी सूरत में नहीं होने दिये जाएंगे। अवैध निर्माणों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित अवैध निर्माणों को पहले नोटिस दिया जा रहा है, नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सील और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
Related posts:
हरिद्वार के खूबसूरत पार्क में देशभक्तों की प्रतिमा, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र ने युवा IAS अंशुल सिंह...
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने किया हरकी पैडी क्षेत्र में निर्माण कार्यों का निरीक्षण
रुड़की में प्राधिकरण ने ध्वस्त की अवैध कॉलोनी
एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह द्वारा कार्य जा रहे कार्यों से संतुष्ट दिखे कैबिनेट मंत्री