भगवानपुर पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार




नवीन चौहान
20.08.2019 को वादी शमशाद अहमद निवासी सिकरोदा हरिद्वार द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी कि उनकी मागलहेडी रोड़ स्थित मोटर स्पेयर पार्टय की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा 07 क्विंटल कमानी, 16 छोटे बडे जैक, 02 एक्सेल व अन्य सामान चोरी कर लिया गया जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-364/19 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वादी की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा रात्री में सेंध लगाकर चोरी करना प्रकाश में आया जिस पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 457 भादवि की वृद्धि की गयी। मुकदमा उपरोक्त के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये जिसके कम में महोदय के कुशल निर्देशन में थाना भागवानपुर मं विशेष पुलिय टीम का गठन किया गया गाठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए घटना के मात्र पांच दिन में ही पतारसी, सुरागरसी व अथक प्रयासों से चैकिंग के दौरान अभियुक्तगणाों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 06 जैंक बडें, 10 जैक छोटे, 02 एक्सेल, 01 सब्बल आलानकब व घाटना में प्रयुक्त ट्रक सं0 एच आर 58 ए 1227 हरियाणा से अपने चाचा रिजवान के ट्रक में रेत बजरी भर कर लाते है व भगवानपुर रूडकी में उनकी सप्लाई करते हैं दिनांक 20.08.2019 को भी वह यमुनानगर से भगवानपुर रेत लाये थे तथा उनके द्वारा वादी की उक्त दुकान में तीनों चोर रात में दुकान में सेंध लगाकर उक्त सामान चोरी किया जिसमें से कुछ सामान कमानी 07 क्विंटल करीब उनके द्वारा मुनफैद पुत्र शराफत अली सहारनपुर उत्तर प्रदेश को बेचा व बाकि सामान वो दिनांक 26.08.2019 को रूडकी बेचने ले जा रहे थे कि रास्ते में म्हाडी चौक के पास उन्हें मुस्लिम ने पकड़ लिया। अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म धारा मु0अ0सं0-364/19 धारा 457/380/411 भादवि से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा अत्यधिक मेहनत एवं परिश्रम से सुरागरसी फ्तारसी कर मात्र 05 दिवस में ही मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी कर वादी की दुकान से चोरी गये माल को शत प्रतिशत जिसकी कीमत करीब 04 लाख रूपये है बरामद किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण :-
सरफराज पुत्र इकरार, फिरोज पुत्र इकरार, इन्तजार पुत्र अकबर, मुनकैद पुत्र शराफत अली निवासीगण मुस्लिम कालोनी छुटमलपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ।
बरामद माल
07 क्विंटल कमानी, 06 जैंक बडें, 10 जैक छोटे, 02 एक्सेल, 01 सब्बल कीमत करीब चार लाख रूपये, नकदी 3000 रूपये।
पुलिस टीम
संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष भगवानपुर, उप निर्देशक प्रदीप रावत प्रभारी चौकी काली नदी, उप निर्देशक राजकुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल ललित, कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल दिनेश आदि थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *