न्यूज 127.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सूची जारी कर दी है। जारी की गई नई लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले, सोमवार को भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। हालांकि कुछ समय बाद ही इस लिस्ट को वापस ले लिया गया था। इसके बाद दूसरी नई सूची जारी की गई। जबकि पहली सूची में तीनों चरणों के 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए थे।