न्यूज 127.
डयूटी से गैर हाजिर चल रहे एक सिपाही का शव हरिद्वार में सप्त ऋषि फ्लाईओवर के नीचे अर्धनग्न हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। सिपाही की पहचान देहरादून में तैनात कैलाश भट्ट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जहां शव मिला वहीं पास में उसकी कार भी खड़ी थी, कार में उसकी वर्दी रखी हुई थी। पुलिस के मुताबिक कैलाश भट्ट की डयूटी गैरसैण विधानसभा में लगी थी लेकिन वह वहां डयूटी पर नहीं पहुंचा था। जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी गई थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।