कांवड़ मेले में होगा करोड़ों का कारोबार, पुलिस को चुनौतियों का अंबार





नवीन चौहान

श्रावण मास के कांवड़ मेले में हरिद्वार के कारोबार में जबरदस्त उछाल आयेगा। हरिद्वार में करोड़ों का कारोबार होगा। सरकार और प्रशासन के मुताबिक हरिद्वार में करीब चार करोड़ से अधिक ​शिवभक्तों के आने की संभावना है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गई है। कांवड़ियों की सुरक्षा और उनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के चेहरे पर बल दिखाई दे रहे है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामली ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नही आने के निर्देश जारी किए है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत, एसडीएम पूरण सिंह राणा लगातार कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कांवड़ पटरी मार्गो का निरीक्षण कर रहे है। व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए निर्देश दे रहे है। लेकिन पैंसा कमाने का सबसे अच्छा मौका हरिद्वार के व्यापारियों का है। जिनकों करोड़ों की आमदनी होने वाली है। होटल, धर्मशाला, आश्रम खचाखच भरे होंगे। होटल वाले अपने मनमाफिक किराया वसूलेंगे। जबकि खाने के रेस्टोरेंट वालों की अच्छी खासी कमाई होने वाली है। इसके अतिरिक्त अस्थायी ढाबे भी संचालित होने शुरू हो गए है। कांवड़ियों का स्वागत करने के लिए हरिद्वार प्रशासन तैयारियां करने में जुटा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करने के आदेश दिए जा रहे है। ऐसे में शिवरात्रि पर्व तक हरिद्वार भगवा रंग से सराबोर होने की तैयारियों में जुटा है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती पुलिस बल की है। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ ही अप्रिय घटनाओं को रोकने की चुनौती है। पुलिस का व्यवहार कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में महती भूमिका अदा करेंगा। हरिद्वार कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्वालुओं को रजिस्ट्रेशन कराकर ही आना होगा। आन लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *