न्यूज 127.
पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को डीजीपी अभिनव कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का अनुभव विभाग के काम आएगा।
पुलिस मुख्यालय में तैनात निरीक्षक अजय सिंह रावत, अपर उपनिरीक्षक ऋषिबल्लभ कोठियाल, अपर उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, एवं आरक्षी चालक दिनेश लाल के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयेाजन किया गया।
समारोह में अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन/पुलिस दूरसंचार, वी0 मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।