बाप-बेटे सहित तीन गौतस्करों को पकड़ा, 200 किला गौमांस बरामद




Listen to this article

न्यूज 127.
बहादराबाद पुलिस ने बाप बेटे समेत तीन गौतस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब 200 किलो गौमांस बरामद किया है। पुलिस ने ग्राम मरगूबपुर में डिग्री कॉलेज के पास खेतों में स्थित मकान में दबिश देकर यह बरामदगी की।
पुलिस के मुताबिक मकान में कुछ लोग गौमांस की कटाई छटाई करते हुए पाए गए। तीन को मौके पर ही पकड़ लिया गया जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग गया। जिसे पकडने का प्रयास किया गया तो जंगल में अंधेरे के कारण फरार होने में कामयाब हो गया। मौके पर कटा हुआ मांस लगभग 200 कि0ग्रा0, गोवंशीय पशु का सिर, गौकशी में प्रयुक्त उपकरण, गौकशी में प्रयुक्त 02 मो0सा0 व एक जीवित बछिया जिसके पैर बंधे थे, को भी बरामद किया गया।

पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह सभी गौकशी का काम पिछले काफी समय से कर रहे हैं। यह घर गांव से अलग खेतों में बना है। इसलिए पहले भी कई बार गौकशी का काम कर चुके है। यहाँ पर कटाई छटाई कर मोटर साइकिलों का जरिए माल को गाँव में बेचा जाता था। पशु चिकित्साधिकारी बेलडा रुड़की को मौके पर बुलाया गया। चिकित्सक द्वारा बरामद मांस व खुर, गौवंश पशु का सिर को देखकर गौ मांस के रुप मे पहचान की गयी तथा बरामद मांस से नमूना माल लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाल रिपोर्ट तैयार की गई। शेष मांस को पशु चिकित्साधिकारी के देखरेख मे सुरक्षित जगह मे अम्लीय छिडकाव कर नष्ट किया गया।

मौके से पकडे गये तीनो आरोपित व फरार व्यक्ति के विरूद्ध थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0- 475/24 धारा- 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशुक्रुरता अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सनाउल्ला पुत्र मुनफैत अली उम्र 52 वर्ष, अब्दुल सलाम पुत्र सनाउल्ला उम्र-18 वर्ष, अब्दुल रहीम पुत्र नूर हसन उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *