न्यूज 127.
राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से सख्त लहजे में कहा कि राज्य के मूल रूवरूप से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। वर्तमान में भी इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने साफ संदेश दिया कि उत्तराखंड को बलिदानियों के सपने जैसा ही उत्तराखंड बनाएंगे। हमारा उत्तराखंड विकसित प्रदेश होगा।
राज्य स्थापना दिवस पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने उत्तराखण्ड का विकास सुनिश्चित करने के साथ ही प्रदेश के हित में कई कठोर एवं ऐतिहासिक निर्णय भी लिए हैं। इसी क्रम में यूसीसी का कानून पास किया गया, साथ ही देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून और धर्मांतरण रोधी कानून के साथ ही दंगा रोधी कानून लागू किया जा चुका है।
सरकारी जमीन करायी मुक्त
कहा कि सरकार ने जहां एक ओर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर प्रदेश भर में 5000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का कार्य किया है। वहीं सरकारी नौकरियों में राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत एवं महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू करने का ऐतिहासिक कार्य भी किया है।
खाद्य पदार्थों में थूकने वालों पर सख्त कार्रवाई
राज्य सरकार ने दंगारोधी कानून बनाकर और खाद्य पदार्थों में थूकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर ये बता दिया है कि हम देवभूमि की महान संस्कृति से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार अब शीघ्र ही राज्य में एक सख्त भू कानून लाकर राज्य के मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज से प्रारंभ होने जा रहा राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दृष्टि से ऐतिहासिक वर्ष साबित होने जा रहा है। सरकार उत्तराखण्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने विकल्प रहित संकल्प’ के मूल मंत्र के साथ निरंतर कार्य करती रहेगी।