मेरठ पुलिस का गुडवर्क, देखें किसे किया गिरफ्तार, दिनभर की खबरें




मेरठ।
थाना लालकुर्ती पुलिस ने वाद संख्या 1246/20 धारा 60 आबकारी एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त शहजाद पुत्र सलीम निवासी 60 डिग्गी मौहल्ला कसेरूखेडा थाना लालकुर्ती मेरठ, को अभियुक्त के मकान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- उ0नि0 मौ0 आलम थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ। का0 676 पोपीन कुमार थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ।

थाना दौराला पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक पकड़ा
दिनांक 15.01.2023 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मदनपाल पुत्र ओमप्रकाश नि0 वार्ड न0 01 कस्वा व थाना दौराला मेरठ को अवैध देशी शराब 18 अदद पव्वे फ्रूटीनूमा के साथ चर्च के पास कस्बा दौराला से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम: उ0नि0 स्नेहप्रकाश थाना दौराला जनपद मेरठ । है0का0 822 तेजवीर सिंह थाना दौराला जनपद मेरठ । एचजी 1691 शेलेन्द्र सिंह थाना दौराला जनपद मेरठ ।

थाना इंचौली पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 16.01.23 को थाना इंचौली पुलिस द्वारा गस्त एवं चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित मलिक पुत्र स्व0 हरपाल मलिक निवासी ग्राम सैनी थाना इंचौली मेरठ को एक तमन्चा देशी 12 बोर व एक खोका कारतूस 12 बोर नाजायज के गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना इंचौली पर मु0अ0स0 09/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: उ0नि0 उत्तम कुमार थाना इंचौली मेरठ। का0 3272 संदीप कुमार थाना इंचौली मेरठ। का0 3030 चेतन मलिक थाना इंचौली मेरठ ।

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार ।
थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अभियोग सं0 1001/15 धारा 138 एन0आई0ए0एक्ट थाना सिविल लाईन मेरठ से सम्बन्धित अभियुक्त शान्तनु पुत्र धनपाल नि0 ए 13 मीनाक्षीपुरम थाना इंचौली मेरठ उम्र करीब 50 वर्ष के विरुद्ध मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 5 मेरठ से जारी एन0बी0डब्लू में अभियुक्त शान्तनु उपरोक्त को उसके मकान ए 13 मीनाक्षीपुरम थाना इंचौली मेरठ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
उ0नि0 शुभम सेंगर थाना सिविल लाईन मेरठ । का0 3187 नरवेश थाना सिविल लाईन मेरठ । हो0गा0 1972 ब्रजपाल सिह थाना सिविल लाईन मेरठ ।

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा शासनादेश का उल्लघंन व मानव जीवन को संकट उत्तपन्न करने वाले चाईनीज मांजा आदि की चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त राज कश्यप पुत्र दीपक कुमार कश्यप नि0 1195/2 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष को अम्बेडकर चौराहा चौकी साकेत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 19/2023 धारा 188,268 भादवि पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः उ0नि0 निर्मल सती थाना-सिविल लाईन, मेरठ, है0 का0 336 दीपपाल सिहं थाना-सिविल लाईन, मेरठ, का0 1218 पवन सैनी थाना-सिविल लाईन, मेरठ
4.म0का0 3375 अशिंका सिह थाना-सिविल लाईन, मेरठ.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *