न्यूज 127.
शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से गंगाजल भरकर कांवड़़ लेकर जाने वाले कांवड़ियों से हरिद्वार पूरी तरह पैक हो गया है। शिवरात्रि से एक दिन पहले यानि बृहस्पतिवार को हरिद्वार के सभी घाट कांवड़ियों से फुल नजर आए। कहीं पर भी पैर रखने की जगह नहीं दिखी।
रास्तों में भी डाक कावंडियों के वाहनों की वजह से जगह जगह जाम लगा है।
हरिद्वार की सभी पार्किंग कांवड़ियों के वाहनों से पूरी तरह पैक है।
यातायात व्यवस्था बनाने के लिए शहर का पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जुटा है।
हरिद्वार के सभी ब्रिज वाहनों से फुल नजर आ रहे हैं।
गंगा के सभी घाटों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ नजर आ रही है।