न्यूज 127.
श्रावण माह में चल रही कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत उधमसिंहनगर पुलिस प्रशासन द्वारा उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन के साथ बॉर्डर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की सहमति जतायी।

श्रावण कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय समन्वीय गोष्ठी का आयोजन काशीपुर में कराया गया। गोष्ठी में कुमाऊं मंडल के डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत और मुरादाबाद मंडल के डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी व जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग कर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और कांवड़ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की।

गोष्ठी के माध्यम से कांवड़ियों के आवागमन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था आदि के मध्य नजर काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में बैठक में उत्तराखंड कुमाऊं मंडल के तथा सरहदीय जनपदों के पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग कर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और कांवड़ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की।

डीआईजी कुमाऊँ रेंज द्वारा बताया गया कि उधम सिंह नगर जिला कांवड़ यात्रा के लिहाज से काफी संवेदनशील रहा है। इसलिए कांवड़ यात्रा को पूरी तरह से गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड के कुमाऊं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अधिकारियों के साथ आज बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में दोनों ही राज्यों के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान भी किया गया तथा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इसके माध्यम से कांवड़ यात्रा पर सकुशल संपन्न कराने का फैसला लिया गया। वहीं दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर योजनाओं का आपस में आदान-प्रदान किया। इस दौरान दोनों ही राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे से की जाने वाली अपेक्षाओं का आदान प्रदान किया।
गोष्ठी में मौजूद जिलाधिकारी रामपुर जोगेंद्र सिंह, एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्रा, एसपी बिजनौर अभिषेक कुमार, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी क्राइम/ट्रैफिक चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल, एसपी काशीपुर अभय कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर निहारिका तोमर, सीओ बिलासपुर रवि खोखर, सीओ काशीपुर अनुषा बडोला, सीओ बाजपुर अन्नराम आर्या, सीओ संचार रेवाधर मठपाल, सीएफओ ईशान कटारिया, व अन्य अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे।