खाकी ने होली पर निभाई मानवता, बाइक सवार घायल की जान बचायी




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने होली के दिन भी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते हुए फर्ज निभाया। पुलिस ने हाइवे पर सड़क हादसे में हुए एक बाइक सवार घायल को निजी वाहन से अस्पताल
पहुंचाकर उसकी जान बचायी। पुलिस का परिजनों ने धन्यवाद किया है।

पुलिस के मुताबिक एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पतंजलि फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट होने की सूचना मिली।​ जिस पर चौकी शांतरशाह थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल था। पुलिस द्वारा बिना देरी किए एम्बुलेंस का इंतजार न कर अपने निजी वाहन से घायल को सूर्यदेव अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को सूचित किया गया।

तत्काल उपचार मिलने से घायल रवि पुत्र परमाल सिंह निवासी दादूपुर गोविंदपुर की हालत अब खतरे से बाहर है। परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचकर हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।