सावन के पहले सोमवार को SSP ने किया नवनिर्मित मंदिर में हवन पूजन




Listen to this article

न्यूज 127.
सावन मास के प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी ने थाना दिनेशपुर में नवनिर्मित मंदिर में हवन पूजन किया। इस दौरान अन्य अधिकारी और थाने के पुलिस कर्मी भी पूजा अर्चना में शामिल हुए।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर थाना दिनेशपुर में बने नवनिर्मित मंदिर में विधि विधान से हवन पूजन किया गया। इस अवसर पर समस्त थाना दिनेशपुर स्टाफ द्वारा भी सावन माह के अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना की गई।

हवन पूजन कार्यक्रम में एसपी सिटी रुद्रपुर, एएसपी/सीओ सिटी रूद्रपुर, पुलिस उपाधीक्षक संचार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व थानाध्यक्ष दिनेशपुर और थाने के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।