न्यूज 127.
न्यायालय की आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश पर वर्तमान में पूरे जनपद में अभियान प्रचलित है।
अभियान के दौरान कोतवाली रानीपुर में गठित अलग-अलग पुलिस टीमों ने संभावित स्थानों पर दबिश देकर दिनांक 05/06.09.2024 को 05 वारण्टियों एवं दिनांक 07.09.2024 को 03 वारण्टियो को दबोचा। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, व0उ0नि0 नितिन चौहान, उ0नि0 प्रियंका इजराल, उ0नि0 सुनील रमोला, अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, का0 नरेन्द्र राणा, का0 अमित राणा, म0का0 मोनिका शामिल रहे।