गंगानगर ए ब्लॉक की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
न्यूज 127.
मेरठ, गंगानगर ए ब्लॉक (वार्ड 37) के निवासियों ने आज नगर आयुक्त के आवास पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को दो प्रमुख समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संबंधित विभाग के प्रभारी भी उपस्थित रहे। ज्ञापन में बंदरों के आतंक और मंकीपॉक्स संक्रमण के खतरे से निपटने हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाने और टंकी वाले पार्क में बड़े पेड़ों की छंटाई की मांग की गई है।
गंगानगर के निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बंदरों के झुंड ने पूरे इलाके में दहशत फैला रखी है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना तक जोखिमपूर्ण हो गया है। इसके साथ ही, मंकीपॉक्स जैसी गंभीर बीमारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। निवासियों ने नगर निगम से बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।
दूसरे ज्ञापन में, गंगानगर ए ब्लॉक के टंकी वाले पार्क में लगे विशालकाय पेड़ों की छंटाई का अनुरोध किया गया है, जो आस-पास के घरों के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। निवासियों ने बताया कि इन पेड़ों की शाखाएँ घरों तक पहुँच गई हैं और किसी भी आंधी-तूफान में भारी नुकसान की संभावना है। इसके साथ ही, पेड़ों की छंटाई के बाद सफाई का काम भी सुनिश्चित करने की अपील की गई है, ताकि पार्क की स्वच्छता बनी रहे।
इस अवसर पर सुधीर चौधरी, मोहित मलिक (रजपुरा मंडल अध्यक्ष, बीजेपी), प्रो. डॉ. अभिषेक डबास, रामेंद्र सिंह, जतिन, आरके शुक्ला, कमल राय, सुक्रमपाल रावल, सोनू, गौरव कुमार भी उपस्थित रहे। सभी ने इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम से त्वरित कार्रवाई की मांग की और निवासियों के साथ मिलकर इन मुद्दों को उठाया।
ज्ञापन देेते हुए प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त से दोनों समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम इन समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करेगा।