न्यूज 127.
शिवभक्त कांवडियों की आस्था के अलग अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। शिव भक्त अपनी मन्नतें पूरी होने पर भी कांवड ला रहे हैं। मेरठ का एक शिवभक्त राम मंदिर बनने और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम की कांवड लेकर आया है।
मेरठ के माधवपुरम सेक्टर 3 में रहने वाले शिव भक्त तरुण हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ियां तरूण कांधे पर बड़ी सी कांवड़ लेकर चल रहे हैं। तरुण की कांवड़ में बीच में जहां भगवान भोलेनाथ का चित्र है वहीं कांवड़ के एक ओर पीएम मोदी का और दूसरी ओर सीएम योगी का कटआउट है। मोदी, योगी की तस्वीर के कारण कांवड़ सबके आकर्षण का केंद्र बनी है। कांवड़ में तिरंगा झंडा भी लगा हुआ है।
मेरठ के तरुण योगी और मोदी वाली कांवड़ लेकर हरिद्वार से पैदल मेरठ आए हैं। तरुण ने बताया कि देश में कश्मीर का मुद्दा सुलझाने और अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के मुद्दे पर मोदी और योगी ने मेरा दिल जीत लिया। दोनों ही देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए उनकी खातिर कांवड़ लाना बनता है। तरूण का कहना है कि हमें धर्म के साथ साथ राष्ट्र के प्रति भी पूरी निष्ठा रखनी चाहिए।