न्यूज 127.
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेेंट में पानी भरने के बाद उसमें डूबने से एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई। इस हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। शनिवार की शाम को कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई। इनकी पहचान श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डेल्विन के रूप में हुई है। तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

इस हादसे की सूचना पर तुरंत स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। कोचिंग संस्थान में बचाव अभियान शुरू कर वहां भरे पानी को निकाला गया। बेसमेंट समेत इमारत पूरी तरह खाली करायी गई, फिलहाल वहां किसी के फंसे होने की संभावना से इंकार किया जा रहा है। हादसे के बाद दिल्ली की मेयर ने भवन उपनियमों का उल्लंघन कर चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।
इस मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया जा रहा है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी को इसके लिए सीधे दोषी बताया है। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस मामले में मेयर ने नगर निगम कमिश्नर से बात कर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा है।