न्यूज 127.
यूपी के बलिया जिले से हादसे की खबर सामने आयी है। बलिया के फेफना थाना के कपूरी के पास एनएच-31 पर स्कूली बच्चों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में पिकअप में सवार 10 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए जबकि एक बच्चे की मौत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और वाहनों में फंसे बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। घायल बच्चों को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि नरही से शनिवार की सुबह शहर की तरफ खाली पिकअप जा रही थी। फेफना तिराहे पर माल्देपुर स्थित एक स्कूल के बच्चे इस पर सवार हो गए। बच्चों के सवार होने से पिकअप अनियंत्रित होने लगी तो चालक ने उन्हें बैठने से मना किया, लेकिन बच्चे पिकअप से उतरने को तैयार नहीं हुए। इसी दौरान फेफना कस्बा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप टकरा गई।