न्यूज 127.
जनपद हरिद्वार के रुड़की में एक छात्रा ने अपनी मां पर ही शारीरिक शोषण करवाने का आरोप लगाया है। छात्रा नीट की तैयारी कर रही है। तहरीर के आधार पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रुड़की निवासी युवती का आरोप है कि उसकी मां ने अपने निजी फायदे के लिए उसके साथ अलग-अलग समय और अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों से गलत काम कराया है। छात्रा का आरोप है कि उसकी मां ने एक आढ़ती, एक डॉक्टर और एक अन्य शख्स से मिलकर दुराचार की घटना को अंजाम दिलाया है।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां ने इसके एवज में आढ़ती से रुड़की में एक प्लॉट अपने नाम पर कराया है। एक मकान डॉक्टर से भी अपने नाम करा लिया और इस मामले को पूरी तरह से दबा दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक युवक से उसके साथ हुए दुराचार की अश्लील वीडियो भी बनवाई, ताकि उसे वेश्यावृत्ति में धकेला जा सके।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वो सौतेले पिता व मां के साथ जयपुर में रहती थी। उसने इसकी शिकायत जयपुर में भी पुलिस से की थी, जिसके बाद जयपुर पुलिस ने उसे उसकी सहमति से रुड़की निवासी समाजसेवी के साथ सुपुर्दगी में रुड़की भेज दिया था। इसके बाद से वह समाजसेवी के परिवार में ही रह रही है।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां अक्सर रुड़की आती रहती है, पीड़िता का कहना है कि बीती 14 अगस्त को भी उसकी मां और एक युवक दोनों समाजसेवी के घर में घुस आए और उसके साथ जोर जबरदस्ती कर उसे अपने साथ ले जाने के लिए उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान आसपास के लोग शोर सुनकर वहां आए तो वो दोनों मौके से फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से टूट चुकी है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद उसकी मां, आढ़ती, डॉक्टर और एक युवक पर दुराचार के मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।