SSP अजय सिंह ने दिये फर्जी पत्रकारों को चिन्हित करने के निर्देश




Listen to this article

न्यूज 127.
जनपद देहरादून में फर्जी पत्रकारों की जांच पड़ताल के आदेश एसएसपी अजय सिंह ने दिये है।इस संबंध में सभी कोतवाली प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गए हैं। पुलिस ऐसे ​कथित फर्जी पत्रकारों को चिन्हित करने का कार्य करेगी जो थाना कोतवाली और सरकारी दफ्तरों में मीडिया की हनक दिखाकर अधिकारियों को धौंस दिखाते हैं, जबकि असल में उनका मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है।
इसके अलावा वाहनों पर फर्जी प्रेस लिखने वालों को भी पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ेगी। फर्जी पत्रकार और फर्जी रूप से प्रेस लिखवाने वाले लोगों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। एसएसपी अजय सिंह ने लोगों से फर्जी पत्रकारों की शिकायत पुलिस से करने की अपील की है। जिससे धूमिल हो रही पत्रकारों की छवि को बचाया जा सके। एसएसपी ने बताया कि मीडिया में ना रहते हुए मीडिया के नाम का उपयोग करना सरासर गलत है। इसलिए पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *