धूम सिंह मैमोरियल स्कूल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह




Listen to this article


दीपक चौहान
धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर्व बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध निदेशक मुकुल चौहान, प्रधानाचार्य साधना भाटिया एवं सभी सम्मानित शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कृतज्ञता दिखाते हुए कविता लेखन, पोस्टर बनाना, नारा लेखन आदि ज्ञान से सभी को परिचित कराया।
स्कूली बच्चों ने शिक्षक दिवस को विशेष बनाने के लिए अपने शिक्षकों का भव्य स्वागत, सत्कार किया और चरण स्पर्श कर जीवन में असीम ऊंचाईयों को छूने का आशीर्वाद हासिल किया। शिक्षकों ने बच्चों को दिल से आशीर्वाद दिया और राष्ट्रसेवा में मनुष्य के जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और अपनी सांस्कृतिक कला से शिक्षकों को भाव विभोर किया। शिक्षकों के लिए छात्रों का प्रदर्शन देखना एक यादगार अनुभव रहा। सांस्कृतिक प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने यह सुनिश्चित किया कि शिक्षक कार्यक्रम के हर पल का आनंद उठायें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
स्कूल के प्रबंध निदेशक मुकुल चौहान ने अपने संबोधन में नैतिकता और नैतिक मूल्यों पर जोर दिया, जिसका उन्होंने छात्रों से पालन करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक ऐसे उदाहरण पेश करें के वह​ बच्चों के लिए आदर्श बनें। शिक्षकों से किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिक मूल्यों की ओर बच्चों का ध्यान केंद्रित कराने पर जोर दिया।
प्रधानाचार्य श्रीमती साधना भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कामना की कि विद्यार्थी निश्चित ही शिक्षकों, संस्था एवं अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे। शिक्षकों को अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण दिखाकर अपना स्थान बनाना चाहिए। शिक्षकों को बच्चों के भाग्य को आकार देने का विशेषाधिकार प्राप्त है। उन्होंने सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षक दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का आनंद सभी शिक्षकों, स्कूली बच्चों व समस्त स्टॉफ ने लिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *