ऊधमसिंहनगर पुलिस ने 2 गांजा तस्कर किये गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर मणिकान्त मिश्रा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 14/15-09-2024 की देर रात्रि चेकिंग के दौरान उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बॉर्डर बहेडी रोड पर नेशनल ढाबे के पास से कार सवार को रोककर चेकिंग की तो कार के अंदर अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार मुकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी आर्य नगर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर और श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर निवासी ढाई नंबर कोपा गूलरभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में बताया कि गांजे की यह बडी खेप ट्रा0 कैम्प निवासी तस्कर दीपक गायन की है। दीपक गायन नशे का बडा सौदागर है जो पहले भी तस्करी मे जेल जा चुका है। दीपक गायन ने बरामद माल उडीसा राज्य से मंगाया है। उडीसा में यह माल सस्ते में मिल जाता है जिसे उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के आस पास के क्षेत्र में फुटकर में मंहगें दामों पर बेचते हैं। पकडा गया अभि0 श्रवण पूर्व मे भी हाथी दांत तस्करी मे जेल जा चुका है तथा दीपक गायन के लिए लगातार नशीले पदार्थो की तस्करी कर रहा था । इनके आपराधिक इतिहास की और जानकारी की जा रही है । नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा । बरामद माल की कीमत 07 लाख 50 हजार रूपये है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *