न्यूज 127.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व से ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने में कोतवाली रूद्रपुर पुलिस को सफलता मिली है। जांच के दौरान तथ्य सामने आने पर पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का जमीन में गड़ा शव बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली रुद्रपुर पर 16-11-2024 को रेनू ने अपनी पति के दिनांक 14-11- 2024 की रात्रि से गायब हो जाने के संबंध में तहरीर दी थी। जिसकी जांच प्रभारी चौकी रम्पुरा गणेश भट्ट के सुपुर्द की गई। गुमशुदा सुमित की खोजबीन हेतु पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा सर्विलांस की मदद ली गई। जिसके आधार पर संदिग्ध गणेश पुत्र पूरन निवासी रम्पुरा थाना रुद्रपुर से पूछताछ की गई परन्तु उक्त गणेश लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये उक्त गुमशुदगी को मुकदमा एफआईआर संख्या 575/2024 धारा 140 (3) भारतीय न्याय संहिता में तरमीम करते हुये वादी मुकदमा राजू निवासी रम्पुरा की तहरीर के आधार पर विस्तृत विवेचना प्रारंभ की गई।
संदिग्ध गणेश से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह पुलिस की सख्ती से टूट गया और उसने सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़कर रेनू के कहने पर अपने साथियों वंश, दीपक, शिवम, गोविन्दा के साथ मिलकर सुमित की गला दबाकर हत्या करना तथा उसका शव प्रीत विहार से आगे कल्याणी नदी के पास खेत में गडडा खोदकर दबा देने की बात स्वीकार की गई। पुलिस द्वारा वंश, दीपक, तथा सुमित की पत्नी रेनू से विस्तृत पूछताछ की गई सभी ने अपने अपराध को स्वीकारा गया ततपश्चात पुलिस द्वारा आज दिनांक 22-11-2024 को अभियुक्तगणों की निशादेही पर गडडे में दफनाये गये शव को निकालकर बरामद किया गया तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 103 (A), 238 भारतीय न्याय संहिता की वृद्धि कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।