न्यूज 127.
मेरठ शहर के चर्चित गुदड़ी बाजार हत्याकांड में कोर्ट ने 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है। सजा पर फैसला 5 अगस्त को सुनाया जाएगा। आज अदालत के फैसले पर दिन भर हर किसी की निगाहें टिकी रहीं। बतादें मेरठ शहर के गुदड़ी बाजार में 16 साल पहले तीन दोस्तों की बेरहमी और क्रूरता से हत्या की गई थी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में भारी पुलिस-फोर्स तैनात किया गया था। अदालत ने युवती समेत 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है। वादी पक्ष के अधिवक्ता प्रमोद त्यागी का कहना है कि अदालत ने फैसले के लिए आज (बृहस्पतिवार) की तिथि तय की थी। गुदड़ी बाजार तिहरा हत्याकांड मामले में कोर्ट ने 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है।
इसमें गर्लफ्रेंड शीबा सिरोही भी शामिल हैं। एक आरोपी देवेंद्र आहूजा उर्फ मन्नु कांवड़ लेने गया है, जो आज उपस्थित नहीं था। शीबा सिरोही, अफजाल, इजलाल, वसीम, रिजवान, बदरुद्दीन, महराज, इजहार और अब्दुल रहमान उर्फ कलुवा सभी आरोपी आज कोर्ट पहुंचे थे।
कोर्ट ने शीबा सिरोही को धारा 109 और 302 में दोषी करार दिया है। वहीं, इजलाल को धारा- 302, 364, 304 और 325 में दोषी करार दिया है। इजलाल और शीबा के अलावा अन्य आरोपियों को कोर्ट ने धारा- 302, 364, 304 में दोषी करार दिया है। सभी को 147, 148, 364, 302, 149, 201, 404 इन धाराओं में हत्या का दोषी करार दिया है।
कोर्ट मामले में 5 अगस्त को सजा सुनाएगी। आज बृहस्पतिवार को सुनवाई के दिन मुख्य आरोपी इजलाल अपने बॉडी गार्ड के साथ पहुंचा था, पुलिस ने उसके गार्ड को वापस भेज दिया था। यहीं से सभी को अरेस्ट पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।