न्यूज 127. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद उत्तराखंड पुलिस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पहुंचना शुरू हो गई है. इसके बाद निजी कोचिंग सेंटर की मुसीबतें बढ़ना तय है. पुलिस जांच के दौरान कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई है. हालांकि हरिद्वार जनपद पुलिस अभी कावड़ मेले में व्यस्त है. लेकिन महाशिवरात्रि पर्व के बाद और बड़े भोज का आनंद लेने के बाद पुलिस निजी कोचिंग सेंटर संचालको पर शिकंजा कसने निकलेगी.
दिल्ली में कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी घुसने के बाद उसमें डूबकर हुई तीन स्टूडेंटस की मौत के बाद देहरादून की पुलिस और प्रशासन भी सचेत हुआ है। एसएसपी के निर्देशन पर पुलिस और एमडीडीए के संयुक्त टीम ने देहरादून में संचालित कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोचिंग सेंटरों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए मानकों को पूरा करने के लिए कहा गया।
कोचिंग सेंटरो के सुरक्षा मानकों का आंकलन करने के लिए एसएससी देहरादून अजय सिंह ने फायर विभाग तथा पुलिस को निर्देश दिये थे। कोचिंग सेन्टरों में सुरक्षा मानकों का जायजा लेने के लिए बुधवार को एम0डी0डी0ए0 तथा देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने कोचिंग सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत राजपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड तथा करनपुर क्षेत्र में स्थित लगभग 27 कोचिंग सेन्टरों का आकास्मिक निरीक्षण करते हुए कोचिंग सेन्टरों के Structure, Entry/ exit Point, basement तथा पार्किंग स्थल का जायजा लिया गया।
इस दौरान कुछ कोचिंग सेन्टरों पर टीम को अनियमितताएं मिली, जिन्हें दूर करने के लिए संबंधित कोचिंग सेंटर कोई हिदायत दी गई है। अनियमिताओं के संबंध में जल्द ही शासन स्तर पर गठित की गई जाँच समिति के तत्वाधान में बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही नियम विरुद्ध संचालित होने वाले कोचिंग सेंटरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों के आंकलन हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा फायर विभाग की टीम गठित की गई है, जो सभी कोचिंग सेंटर का फायर ऑडिट कर अपनी रिपोर्ट समिति के समक्ष पेश करेगी।