न्यूज 127.
हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को मेरठ में सदस्यता अभियान में शामिल हुए। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाजपा की नीतियों से अवगत कराकर पार्टी का सदस्य बनाए। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं और महिलाओं के लिए पूरी तरह से समर्पित है।

इस दौरान मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी दी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यराज के नेतृत्व में कानून राज कायम है। यूपी की आबादी एक यूरोपीय देश जितनी है, ऐसे में प्रदेश में कानून राज कायम करना मामूली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में मुलायम सरकार थी तब अराजकता का राज था। अब योगी सरकार में कोई दंगा नहीं होता, इंवेस्टर यहां आकर बिजनेस कर रहे हैं। अखिलेश यादव के एसटीएफ पर दिये गए बयान पर कहा कि जिसके जैसे संस्कार वो वैसे ही बोलेगा। जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा जीत हासिल करेगी।



