न्यूज127 हरिद्वार की पवित्र पावन भूमि पर स्थित, "आरडब्लू कुंज" एक अत्याधुनिक खूबसूरत आवासीय परियोजना है। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, 50 फुट चौड़ी सड़के, खूबसूरत पार्क, मंदिर, अस्पताल और नजदीक में नामी स्कूलों की श्रंखला है। ""आरडब्लू कुंज""आवासीय परियोजना का शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजीव शर्मा, साध्वी प्राची की उपस्थिति में बड़ी दिव्यता और भव्यता के साथ किया गया

हरिद्वार लक्सर रोड़ पर पतंजलि फूड पार्क के सामने स्थित “”आरडब्लू कुंज””आवासीय परियोजना के लॉचिंग कार्यक्रम का आगाज बेहद शानदार तरीके से किया गया।
पूर्व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने खूबसूरत कॉलोनी की स्थापना के लिए कॉलोनाईजरों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने हरिद्वार जनपद का सर्वागीण विकास किया है। हरिद्वार में कई खूबसूरज प्रोजेक्ट शुरू किए। रिंग रोड़, मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं प्रदान की। जिसके चलते प्रॉपटी कारोबार में भी चमक दिख रही है। प्रोपर्टी कारोबार निवेश का अच्छा माध्यम है और युवाओं में स्किल डवलप करता है। यह परियोजना विकसित भारत की दिशा में बढ़ते कदमों की पदचाप है।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी निवेशकों और आरडब्यू कुंज के संस्थापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कॉलोनी एचआरडीए के मानकों की कसौटी पर पूरी तरह से खरी उतरती है। जिसके चलते यहां बनने वाले मकानों की खूबसूरती भी आलौकिक होगी। एक स्वच्छ वातावरण में आवासीय मकान उन्नति का परिचायक होता है। वहां की जीवनशैली और आध्यात्मिक शांति का सुंदर संगम प्रस्तुत करती है। आरडब्लू कुंज की लॉचिंग दीप प्रज्जवलित कर की गई। इससे पूर्व इंडियन आइडियल ने सुंदर गानों की शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के आयोजक सीए अरविंद अग्रवाल, डॉ सुशील शर्मा,संजीव सेठी, सीए रजनीश अग्रवाल, ऋषि सचदेवा,सौरभ सिंघल,दीपक अरोड़ा,संजय मलिक, मयंक शर्मा,सचिन बेनीवाल, कमल शर्मा और अभिषेक अहलूवालिया ने मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों व गणमान्य नागरिकों का भव्य तरीके से स्वागत अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद मोनिका सैनी, अनु सचदेवा, मीनाक्षी शर्मा, रूचि शर्मा, , डॉ दीपा शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री विमल कुमार, संजय सहगल, संजय सैनी, डॉ दीपा शर्मा सहित हरिद्वार की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रही।

डॉ सुशील शर्मा व राजीव चौधरी ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ सुशील शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में गंगा के नजदीक आरडब्लू कुंज आवासीय कॉलोनी विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेगी। यहां भवन निर्माण करने वालों को तमाम सुविधाओं का बेहद खास ख्याल रखा गया है। इस कॉलोनी में दिव्यता और भव्यता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन ऋषि सचदेवा ने अपनी मधुर आवाज से किया और सभी को आकर्षित किया।
हरिद्वार की राजनीति के दिग्गज पहुंचे
नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, शिवालिग नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, कांगेस नेता राजवीर चौहान, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सहगल, सहित तमाम नेता उपस्थित रहे।
शांत वातावरण में खूबसूरत कॉलोनी
यह परियोजना हरिद्वार के प्रमुख स्थानों से सुगम संपर्क में है। प्राकृतिक हरियाली के बीच एक शांत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर जीवन का वादा करती है। प्रकृति की गोद में यह आवासीय परिसर आपको सुख समृद्धि के दर्शन करायेगा।
ये मिलेगी सुविधाएं
पार्क, योग केंद्र और खेल के मैदान
24×7 सुरक्षा और CCTV निगरानी
वॉटर हार्वेस्टिंग व सोलर एनर्जी सिस्टम
मंदिर और मेडिटेशन ज़ोन
गंगा नदी से कुछ ही दूरी पर स्थित



