गगन नामदेव
हरिद्वार में गैस चोरी करने का जुगाड़ नेताजी के हाथ उस वक्त लग गया जब डिलीवरी मैन रिफलिंग करने में जुटा था। भरे सिलेंडर से दो से तीन किलो गैस निकालकर खाली सिलेंडर में भर रहा था। जिसके बाद इस प्रकरण की सूचना आपूर्ति विभाग को दे दी। नेताजी कांग्रेस के पार्षद अनुज सिंह है। जो पूर्व में गैस घटतौली का खुलासा कर चुके है।