छात्रा से छेड़छाड़ का मामला आया सामने,व्यापारियों ने जताया आक्रोश।




Listen to this article

खबर देहरादून से है जहां पलटन बाजार में जूतों की दुकान में सरकारी विवि की छात्रा से छेड़खानी हो गई। दरअसल छात्रा दुकान में सैंडल खरीदने गई थी और आरोपी ने छात्रा को सैंडल पहनाते समय अश्लील हरकत की। पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी को दबोचकर थाना ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले को लेकर आज भी पलटन बाजार में खूब हंगामा हुआ। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने इसको लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा की पलटन बाजार से एक मामला सामने आया था जहां एक दुकान के अंदर काम कर रहे कर्मचारी ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ से संबंधित तहरीर पीड़िता द्वारा दी गई और उसके आधार कर तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई ,और बयान दर्ज कर लिए गए हैं उसमे आगे की कार्यवाही की जा रही है ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *