चोरी के 16 दोपहिया वाहनों के साथ एक शातिर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर की थाना गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इसके पास से चोरी के 16 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं। आरोपी पूर्व में दोपहिया वाहनों की चोरी के मामले में जेल जा चुका है। एसएसपी ने पुलिस टीम 2,000 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार आरोपी के बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक 06.08.2024 को हर्षपाल सिंह पुत्र दर्शन सिह निवासी ग्राम कैलाशपुर, थाना गदरपुर, जिला उधमसिंह नगर की तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 219/2024 धारा-303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

मोटरसाईकिल चोरी के अपराधों की रोकथाम, घटनाओं के अनावरण तथा सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर में एक पुलिस गठित की गयी।

टीम द्वारा थानाध्यक्ष गदरपुर के कुशल नेतृत्व में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन, कर सुरागरसी पतारसी तथा मुखबिर मामूर किये गये उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.08.2024 को सुरागरसी पतारसी करते हुए लंगडाभोज दिनेशपुर मोड के पास से दीपक उर्फ साबी पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर हाँल निवासी कुलवंत नगर जिला ऊधम सिंह को थाना गदरपुर पर पंजीकृत FIR NO 219/2024 धारा-303(2) बीएनएस मो0सा0 से संब्धित मोटर साईकिल H.F डीलक्स रजि0 नं0 UK 06 AS 9122 के साथ पकडा गया।

पकडे गये इस व्यक्ति से सख्ती से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि पकडी गयी मो0 सा0 उसने राजपुरा काँलोनी गदरपुर से दिनाँक 24/07/2024 को शाम 05 बजे के चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 14 अन्य़ मोटरसाईकिले तथा 01 स्कूटी बरामद की। ये वाहन उसने गदरपुर, मैन बाजार, तेजा फौजा, महतोष सूरजपुर से चोरी की थी।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त दीपक उर्फ साबी प्रायः हाट बाजार एवं गली मोहल्लो मे कमजोर लाक एवं बिना लाक लगी मोटर साईकिलो को टारगेट करके उन मोटरसाईकिलों को चोरी कर गाँव देहातों में औने पौने दामों में बेचता है। अभियुक्त दीपक शातिर वाहन चोर है जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के अभियोग दर्ज है। दीपक उर्फ साबी के विरूद्ध थाना गदरपुर मे वर्ष 2022 मे गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग भी दर्ज किया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *