नवीन चौहान
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिष्टाचार मुलाक़ात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बेटी कृति रावत की मुहिम हिमालयन थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किया हुआ श्री बदरी केदार थीम पर बना मफलर व पिरुल से बनी सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की गई। पीएम मोदी ने उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा की जानकारी लेने के साथ ही उत्तराखण्ड की संस्कृति व सरोंकारों पर काफी देर बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत की बिटिया कृति रावत के द्वारा पिरुल का सुंदर इस्तेमाल देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। मुलाकात के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एकोफ़्रेंडली और पुनः इस्तेमाल हो सकने योग्य कारतूस के विषय में भी प्रधानमंत्री को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी के साथ उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों का उत्तराखंड के विकास में सार्थक उपयोगिता पर भी चर्चा हुई। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से असीम प्रेम है। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ और भगवान बदरी विशाल में अटूट आस्था भी है। इसी के चलते वह उत्तराखंड के सर्वागीण विकास व यहां के प्राकृतिक संसाधनों के सदुप्रयोग को लेकर विशेष रूचि रखते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृति रावत की इस अनुपम कृति को देखकर बेहद प्रसन्न हुए और बिटियां को अपना आशीर्वाद दिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।