आपस में झगड़ रहे दो व्यक्तिों पर पुलिस ने की कार्रवाई




Listen to this article

हरिद्वार: दिनांक 4 अगस्त को ग्राम बेडपुर थाना कलियर में भूमि को दोनों पक्ष अपना बताने के लिए दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ, जिसकी सूचना थाना कलियर को प्राप्त हुई ।जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर काफी समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु उपरोक्त दोनों मरने मारने पर उतारू रहा किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के दृष्टिगत उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा-170 BNSS के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी गफ्फार पुत्र कालू निवासी ग्राम बेडपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार एवं जुबेर पुत्र तजुमुल निवासी ग्राम बेडपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ने निवासी है। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार हेड कांस्टेबल संजय रावत एवं हेड कांटेबल बबलू कुमार मौजूद रहें।