न्यूज 127.
लोकसभा में मंगलवार को भी विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। मंगलवार को लोकसभा में सपा सांसद अखिलेश यादव ने संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि संभल की घटना सोची-समझी रणनीति के तहत हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शुभचिंतक बार-बार खुदाई की जो मांग कर रहे हैं, वह खुदाई देश के सौहार्द को खो देगी।
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का उपचुनाव था, पहले चुनाव 13 तारीख को होना था, उसे बढ़ाकर 20 तारीख को कर दिया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में मासूम लोगों पर गोलियां चलाई गईं। संभल में जो घटना हुई है, वह एक सोची समझी साजिश है और संभल के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा पूरे देश में खुदाई की बातें देश के भाईचारे को खो देगी।