ज्योतिष सलाहकार राहुल अग्रवाल को मिला प्राइड ऑफ द सिटी अवार्ड




Listen to this article

न्यूज़ 127, वरिष्ठ ज्योतिष सलाहकार राहुल अग्रवाल को सबरंग इवेंट्स द्वारा आयोजित प्राइड ऑफ द सिटी अवार्ड 2024 में ज्योतिष व समाज सेवा में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्राइडऑफ़ द सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर देश के वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र सिंह धामा, मशहूर बॉलीवुड एक्टर गिरीश थापर, रिटायर्ड आईएएस आर के भटनागर, राष्ट्रीय कवि भाई प्रतीक गुप्ता, सुभारती विश्वविद्यालय के कला विभाग के डीन डॉ पिंटू मिश्रा, सबरंग इवेंट्स के अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि भाई वाजिद मेरठी आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस सम्मान के लिए राहुल अग्रवाल को बधाइयां दी।