बैंक में सेंधमारी करने के वाले आरोपी गिरफ्तार




सोनी चौहान
उत्तराखण्ड पुलिस ने 48 घंटो में बैंक में चोरी करने का प्रयास करने वालो को दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी को दि नैनीताल बैक लि0 बरा में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया था। चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले दोनो आरोपियो को गिरफ्तार ​कर लिया गया है।
एसएसपी के निर्देशों पर एंव अपर पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के मार्ग निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित किया गया। गठित पुलिस टीम ने कर्मठ सुरागरसी पतारसीे करना शुरू किया गया। पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आस पास के सीसी टीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस टीम ने घटना के मात्र 48 घण्टे के अन्दर ही घटना के आरापियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने 13 जनवरी 2020 को आरोपी कमल कुमार उर्फ अनिकेत सिंह पुत्र पोथीराम को समय करीब 15:20 बजे डाम रोड खण्डहर के पास तिराहे से गिरफ्तार किया गया। और घटना में शामिल दूसरे आरोपी जयनारायण उर्फ शंकर पुत्र लाखन लाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला ऊधम सिंह नगर को समय 21:15 बजे ग्राम बरा से गिरफ्तार ​कर लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपियो के कब्जे से एलपीजी छोटा सिलेण्डर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, गैस कटर, गैस किट आदि को बरामद किया गया है। जिनका प्रयोेग इन्होने बैंक लूटने मे किया था।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.कमल कुमार उर्फ अनिकेत सिह पुत्र पोथीराम निवासी तुर्का तिसौर गौशाला के पास बटेश्वर की चक्की के पास थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर मूल पता ग्राम तरसिया महौलिया थाना बहेङी जिला बरेली यूपी, जयनारायण उर्फ शंकर पुत्र लाखन लाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला ऊधम सिंह नगर।

घटना मे प्रयुक्त उपकरण-
एलपीजी छोटा सिलेण्डर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, गैस कटर गैस किट, मोटर साईकिल।

पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र आर्य, चन्द्र प्रकाश बबाङी, नीरज बिष्ट, ललित कुमार।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *