पीठू बैग में लाखों की नकदी और जेवर लेकर निकला बच्चा




Listen to this article

न्यूज 127.
परिजनों की डांट से नाराज होकर एक बच्चा अपने घर से लाखों की नकदी और जेवर लेकर घर से निकल गया। अपने पीठू बैग में बच्चा ये नकदी और जेवर लेकर साइकिल से जा रहा था, चेकिेंग के दौरान पुलिस को शक हुआ तो और बच्चे से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया।

जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली लक्सर से रात्री में नियुक्त फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक साइकिल सवार नाबलिक बालक सुल्तानपुर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। संदिग्धता दिखने पर टीम ने बालक से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि बालक घर से नाराज होकर बिना बताए निकला है और उसके पास मकान बनाने व बहन की शादी के लिए पिता और चाचा द्वारा घर पर रखे गहने और नकदी भी है।

पीठू बैग की तलाशी लेने पर टीम को उसके बैग में 7,15,000/- (सात लाख पन्द्रह हजार रुपये) नगदी, दो सोने की अंगूठी एक जोडी कान की बालियां, 05 नोज पिन, 4 जोडी चांदी के बिछुए, 2 चांदी के सिक्के व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस टीम ने बालक के घर पर सम्पर्क कर उसके पिता राकेश पाल व चाचा हिप्पी किन्नर निवासी कनखल को थाने पर बुलाया। पिता ने बताया कि पूरा परिवार बेटे को तलाश रहा है।

बालक को नकदी, आभूषणों,साइिकल आदि सहित सकुशल परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। पूरे प्रकरण में अपनी काबिलियत और इमानदारी दिखाने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। पुलिस सतर्क नही होती तो बालक के साथ कोई भी गम्भीर घटना घटित हो सकती थी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *