न्यूज 127.
रबूपुरा थाने में तैनात आरक्षी सिपाही अंकुर राठी ने संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इस घटना से थाना परिसर में हड़कंप मच गया। घायल सिपाही को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर सुसाइड किये जाने की बात सामने आ रही है।
घटना की सूचना पर उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी गई। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने पर थाना मोबाइल गाड़ी पर तैनात आरक्षी अंकुर राठी ने पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर थाने की गाड़ी में ही अपने ही सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। अंकित मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला था।