ईवीएम मशीन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया गंगा में विसर्जित




Listen to this article

न्यूज 127.
युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ईवीएम के प्रति अपना रोष जताया। विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक ईवीएम मशीन को गंगा में विसर्जित किया।
प्रेमनगर घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने धाधंली की है। वहां किसान, जवान, महिलाएं, पहलवान, व्यापारी सभी ने बीजेपी का विरोध किया तो फिर कैसे वहां बीजेपी जीत गई। बीजेपी प्रत्याशियों को गांव में घुसने तक नहीं दिया गया था। आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव में ईवीएम मशीनों को या तो बदला गया या फिर गिनती में धांधली की गई है। बीजेपी जनता से उनके वोट देने के अधिकार भी छीन रही है। कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव शुभम जोशी ने कहा कि बीजेपी में सत्ता का लालच भरा हुआ है। इस अवसर पर दिव्यांश अग्रवाल, जिला महासचिव जावेद खान, शहजाद जुड़वां, आर्यन त्यागी, राजकुमार, अमित कुमार, राहुल आदि मौजूद रहे।