नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की निरन्तर प्रभावी कार्यवाही मादक पदार्थों के धंधे में संलिप्त 03 आरोपी को धर दबोचा August 8, 2024August 8, 2024 divyainfotech Listen to this article हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक-07 जुलाई 2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब के धंधे में संलिप्त 03 आरोपियों को कुल 86 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान संजय पुत्र बद्री शाह निवासी जोगी झोपड़ी विष्णु घाट रोडी बेलवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार, बोबी पुत्र लाड साहब निवासी ग्राम भोजराजपुर थाना गन्नौर जिला संभल उत्तर प्रदेश हाल निवासी शुद्ध वैष्णो पंजाबी ढाबा चौक खड़खड़ी, मुकेश अग्रवाल पुत्र रमेश चंद निवासी दुर्गा नगर भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। इस दौरान पुलिस टीम में हे0कां0 भगवान सिंह, कांनि बृजमोहन, कांनि गम्भीर, कांनि जसविंदर, कांनि सन्दीप,कांनि शिवानंद मौजूद रहें। Share This in WhatsApp